बिलासपुर की सफाई में हर महीने 3 करोड़ 37 लाख 50 हजार का खर्च

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।बिलासपुर के सफाई कार्य में प्रतिमाह 3 करोड़ 37 लाख 50 हजार का खर्च आता है। यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। कांग्रेस सदस्य शैलेश पांडे ने जानना चाहा कि बिलासपुर शहर में साफ सफाई का ठेका निगम द्वारा किसको दिया गया है और सफाई में प्रतिमाह शासन को कितना खर्च आता है?ठेका कंपनी से कब तक अनुबंध है? जिसके जवाब में निकाय मंत्री डॉ डहरिया ने बताया कि बिलासपुर शहर में सफाई कार्य का ठेका नगर निगम द्वारा दिया गया है. जिसमें एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन डोर टू डोर कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन प्रोसेसिंग कार्य के लिए मैसर्स दिल्ली एमएसडब्ल्यू सॉल्यूशन लिमिटेड हैदराबाद. सड़क सफाई जीआईबेस्ड मैकेनिकल और मैनुअल स्वीपिंग कार्य के लिए लॉयन सर्विसेज लिमिटेड दिल्ली और नाली सफाई के कार्यों के लिए अलग-अलग जोन वाइज ठेका दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्री ने बताया कि सफाई कार्य में प्रतिमा 3 करोड़ 37 लाख 50 हजार का खर्च आता है। ठेका कंपनी से अनुबंध को लेकर उन्होंने बताया कि एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना के लिए अनुबंध 19 जनवरी 2017 से 15 साल के लिए 18 जनवरी 2032 तक किया गया है।सड़क सफाई के लिए अनुबंध 6 सितंबर 2018 से 3 साल के लिए 5 सितंबर 2021 तक किया गया है। वहीं नाली सफाई कार्य के लिए विभिन्न जोन के हिसाब से अलग अलग तिथियों में अनुबंध है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close