Chhattisgarh ः तीन महीने से भी कम समय में 23 हजार से अधिक लोगों ने कराया छोटे भूखंडों का पंजीयन

Chief Editor
3 Min Read

chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurरायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से छोटे भूखंडों के पंजीयन की सुविधा देने के बाद प्रदेश के लोगों को काफी लाभ हुआ है। प्रदेश में पिछले जनवरी, फरवरी और मार्च महीनें में अब तक हुए जमीन के पंजीयन के जो आँकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक करीब तीन महीने से भी कम समय में 23 हजार से अधिक लोगों ने जमीन का पंजीयन कराया है। जिससे सरकार को स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 119 करोड़ से अधिक और पंजीयन शुल्क के रूप में 20 करोड़ से अधिक की राशि मिली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसा कि मालूम है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने अपना कामकाज संभालने के तुरत बाद प्रदेश में छोटे भूखंडों पर पंजीयन पर लगी रोक हटा ली थी। जिसका व्यापक असर हुआ और लोगों को इससे बड़ी राहत मिली। पिछले जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में पंजीयन विभाग के आँकड़े बताते हैं कि बड़ी संख्या में लोगों को इसका लाभ मिला है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में 23,150 लोगों ने छोटे भूखंडों का पंजीयन कराया। जिससे सरकार को 119 करोड़ से अधिक की स्टाम्प ड्यूटी मिली । इस दौरान सरकार को पंजीयन शुल्क के रूप में 20 करोड़ 13 लाख की  राशि प्राप्त हुई। इस दौरान  छोटे भूखंडों का सबसे अधिक पंजीयन रायपुर जिले में हुआ है। जहां 7,471 लोगों ने पंजीयन कराया है। जिससे स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 53 करोड़ से अधिक और पंजीयन शुल्क के रूप में 8 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। इसके बाद दुर्ग जिले में 4,157 भूखंडों का पंजीयन हुआ। जिससे 21 करोड़ से अधिक की राशि स्टाम्प ड्यूटी के रूप में  और  साढ़े तीन करोड़ से अधिक की राशि पंजीयन शुल्क के रूप में मिली है। इसी तरह बिलासपुर जिलें में इस दौरान 3,310 छोटे भूखंडों के पंजीयन हुए। जिससे स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 20 करोड़ से अधिक औऱ पंजीयन शुल्क के रूप में 3 करोड़ से अधिक की राशि मिली।

लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर दी गई इस सुविधा से बड़ी राहत मिली है और अब छोटे भूखंडों का पंजीयन कराना आसान हो गया है।

Share This Article
close