डाइट में 5 दिवसीय योग उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न

Shri Mi
4 Min Read

जशपुर ।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,जिला जशपुर में पांच दिवसीय योग उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज समाप्त हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है।छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के मध्य योग शिक्षा का उपयोगिता आज पूरा विश्व महसूस कर रहा है।

उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग एवं एस सीआर टी रायपुर के निर्देशानुसार डाइट जशपुर में आवासीय पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन  04 से 08 मार्च तक किया गया जिसमें जिले के आठ विकासखंड जशपुर,मनोरा, दुलदुला,कुनकुरी, बगीचा,फरसाबहार,कांसाबेल,और पत्थलगांव से कुल 45 शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिए जो विकासखंड के प्रशिक्षण में स्त्रोत व्यक्ति के रूप में कार्य करेंगे।

डाइट जशपुर के प्रशिक्षण के प्रकोष्ठ समन्वयक आर. बी.चौहान ने बताया की राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम के अनुसार जिले के प्रत्येक स्कूल में योग शिक्षा से प्रशिक्षित शिक्षक होंगे जो आगामी शिक्षण सत्र से प्रत्येक स्कूल में इस शिक्षा से संबंधित कालखंड अलग से लिया जाएगा।

इन पांच दिवसीय उन्मुखी प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में शामिल शिक्षार्थियों को दिनचर्या,खानपान, बात व्यवहार , एवम संस्कार के द्वारा कैसे व्यक्तित्व का विकास की बात पर विशेष जोर दिया गया था,आसान में खड़े आसन,बैठे आसन के विभिन्न प्रकार को बताते हुए किस रोग का निदान होता है उस विषय पर जानकारी प्रदान किया गया।

जशपुर ब्लॉक से शामिल हुए शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया की योग का प्रशिक्षण सुबह 6 बजे से शुरू होकर संध्या 6 बजे तक लगातार चला, जिसमें योग शिक्षा के विभिन्न आयामों का विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया जिसमें विशेष रूप पतंजलि के अष्टांग योग, सूर्य नमस्कार,प्राणायाम, जलनेति की क्रिया। खान पान में सभी प्रशिक्षार्थी को नास्ते में स्वास्थ अनुरूप अंकुरित चना,फल में केला,संतरा और अंगूर परोसा गया।

योग शिक्षा के अंतर्गत एक कालखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम का रखा गया जिसमें आठ विकासखंड को चार समूह में बाटा गया जिसमें दो दो विकासखंड साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम का संचालन जशपुर विकासखंड से मुकेश कुमार एवम मनोरा से श्रीमती निधि सिंह,बगीचा से श्रीमती रेणु अग्रवाल ने जोरदार समा बांधते हुए योग शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

डाइट के प्राचार्य सुनीता भोय ने सबका उत्साह बढ़ाने हेतु गीत गाकर सबका मनोबल बढ़ाया,प्रकोष्ठ प्रभारी आर. बी. चौहान ने जशपुरिया संस्कृति के अनुरूप ठेठ सादरी में गीत गाकर योग शिक्षा में संस्कृति का समन्वय कैसे किया जाए जो नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यक्तित्व का विकास।

इसका संदेश उन्होंने दिया। पाठयक्रम के अनुरूप सभी चैप्टर पांच दिवसीय प्रशिक्षण में दिया गया, आज सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र श्रीमती भोए ने प्रदान किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामना सहित सभी को संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया की योग शिक्षा में जो भी सीखे हैं उसे ईमानदारी पूर्वक खुद जीवन में उतार कर अन्य को भी प्रेरित करेंगे जिससे हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकें। जिला स्त्रोत व्यक्ति के दायित्व से योग शिक्षक के रूप बगीचा ब्लॉक से उमाकांत पांडे, पवन कुमार पैंकरा, कुनकुरी ब्लॉक से शंकर राम यादव एवं फरसाबहार ब्लॉक से सरजू प्रसाद साय शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close