कार से बरामद हुआ 5 लाख 70 हजार…जानकारी पेश नहीं करने पर…पुलिस ने थमाया नोटिस…कार को किया जब्त

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—हिर्री पुलिस ने आचार संहिता लागु होते ही कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान करीब 6 लाख रूपयों के साथ एक कार को पकड़ा है। जांच पड़ताल के दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर रूपया और कार दोनो को पुलिस ने जब्त किया है।

 पुलिस के अनुसार भोजपुरी टोल प्लाजा में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी अभियान चलाया गया। जांच पड़ताल के दौरान रायपुर की तरफ जा रही अर्टिका कार क्रमांक सी.जी.12 ए.एन. 5531 को रोका गया। जांच पड़ताल के दौरान ड्राईवर सीट के बगल में रखे एक थैले से नगदी 5 लाख 70 हजार रुपये जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान ड्राईवर देवेन्द्र सोनी ने बताया कि वह मसानगंज बिलासपुर का रहने वाला है। लेकिन जब्त रूपयों को लेकर किसी प्रकार का प्रमाणिक दस्तावेज पेश नहीं किया। सीआरपीसी की धारा 91 का नोटिस देकर वाहन और रूपयों को जब्त किया गया है।

close