6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
राज्य के माननीय उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाद्यीश पी.आर. रामचंद्र मेनन सोमवार 6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल श्री मेनन को मुख्य न्यायाद्यीश के पद की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत 6 मई को प्रातः 11 बजे से होगी। मुख्य न्यायाद्यीश पी.आर. रामचंद्र मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने मंत्रालय में मुख्य न्यायाद्यीश के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और गरिमापूर्ण समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव विधि रविशंकर शर्मा, पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) गिरधारी नायक, सचिव स्वास्थ्य  निहारिका बारिक, सचिव राजभवन सुरेन्द्र जायसवाल, संचालक जनसम्पर्क तारण प्रकाश सिन्हा, राज्य शिष्टाचार अधिकारी श्री अवस्थी, कमिश्नर रायपुर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर रायपुर डॉ. बासवराजू, पुलिस अधीक्षक रायपुर आरीफ शेख, आयुक्त नगर निगम रायपुर शिवअनंत तायल एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close