ढाबा संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले 6 गिरफ्तार, यहां का मामला

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर में ढाबा संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट करने वाले नाबालिग समेत 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार की देर रात हुई इस घटना का VIDEO भी सामने आया है। इसमें युवक हाथ में पाइप, डंडा और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस हमले में दो लोग घायल हैं। वहीं, पुलिस ने हमलावरों पर बलवा और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार ग्राम ढेका के कैलाश नगर मेन रोड निवासी सौरभ मौर्य नेशनल हाइवे में मौर्य ढाबा द फैमिली रेस्टोरेंट चलाता है। बुधवार की रात वह अपने पिता रमेश मौर्य के साथ ढाबे में बैठा था। तभी रात करीब 11.45 बजे दर्रीघाट निवासी गोलू उर्फ योगश तिवारी अपने साथियों के साथ खाना खाने पहुंचा। इस दौरान वह ढाबा में बैठकर गाली-गलौज कर रहा था, जिसे सौरभ व उसके वेटर ने मना किया। तब योगेश बोला कि तुम मुझे नहीं जानते हो। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ ढाबा से निकल गया।

ढाबा से जाने के कुछ ही देर बाद योगेश अपने साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर दोबारा आया। फिर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। लाठी-डंडा रॉड और बेल्ट लेकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में सौरभ व उसके पिता रमेश घायल हो गए। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
तिजाऊ राम कश्यप, बलराम धुरी, अरुण धुरी, योगेश तिवारी, रामनरेश कश्यप और एक नाबालिग शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close