80 हजार लेकर चम्पत..नहीं मिली नौकरी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—कायस्थ इलक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में ब्रांच मैनेजर बनाने का झांसा देकर एक युवक से 80 हजार की ठगी की है। पुलिस शिकायत के अनुसार पीड़ित अनिल कुम्भकार ने सिविल लाइन थाने को बताया कि उससे ब्रांच मैनेजर ने रूपया लिया लेकिन नौकरी नहीं दिया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मामला फरवरी का है, अनिल कुमार कुम्भकार बिलासपुर के मंगला चौक स्थित कायस्थ इलेक्ट्रिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय पहुंचा। उसकी मुलाकात पाली निवासी अभिलाष महंत और रतनपुर के रमेश नायक से हुई । दोनों ने अनिल को सीएफएल और एलईडी बल्ब बनाने की फैक्ट्री में ब्रांच मैनेजर बनाने का झांसा देकर 80 हजार रूपए ऐंठ लिया। पैसा पाने के बाद दोनों कहां गए उसे नहीं बताया।

इस बीच प्रार्थी अनिल दोनों को काफी दिनों तक तलाशा लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। आज दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

close