5वीं-8वीं संभावित परीक्षा तिथि की घोषणा,विभागों को मिला पत्र,इस दिन आएगा रिज़ल्ट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

school_educationबिलासपुर—लोक शिक्षण संचालनालय ने पाचवीं और आठवीं परीक्षा समय सारिणी की घोषणा कर दिया है। पांचवी की संभावित परीक्षा सोमवार 26 फरवरी 2018 से शुरू होकर सोमवार पांच मार्च को खत्म होगी। आठवी का पेपर शनिवार 24 फरवरी से शुरू होगा। दोनों कक्षाओं की शुरूआत गणित पेपर से होगी। संचालनालय के पत्र में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा परिणामों की घोषणा 23 मार्च को करेंगे।लोक शिक्षण संचालनालय ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी शिक्षा विभाग को प्रारंभिक और प्राथमिक स्तर मूल्यांकन 2108 का वार्षिक पंचाग जारी कर दिया है। 23 नवम्बर 2017 से 31 मार्च 2018 के बीच होने वाली सभी गतिविधियों को पत्र में स्पष्ट किया है। पत्र में आठवीं और पांचवी की परीक्षाओं की तारीख के साथ जरूरी तैयारियों की रूपरेखा के बारे में भी बताया गया है।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        पत्र के अनुसार पांचवी की परीक्षा सोमवार 26 फरवरी 2016 को शुरू होगी। पहला प्रश्न पत्र गणित का होगा। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 रखा गया है। दूसरा पेपर पर्यावरण का बुधवार 28 फरवरी को होगा। तीसरा पेपर अंग्रेजी का 3 मार्च शनिवार को लिया जाएगा। 5 मार्च 2018 सोमवार को हिन्दी का पेपर लिया जाएगा।

                                           आठवीं की परीक्षा गणित पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षा 24 फरवरी 2018  से शुरू होकर मंगलवार 6 मार्च को खत्म होगी। छात्र 12 से 2 बजे के बीच पेपर देंगे। पत्र के अनुसार 24 फरवरी को पहला पेपर गणित का होगा। दूसरा पेपर हिन्दी….26 फरवरी सोमवार को लिया जाएगा। तीसरा पेपर बुधवार 28 फरवरी को अंग्रेजी का होगा। 3 मार्च शनिवार को सामाजिक विज्ञान,5 मार्च  सोमवार को विज्ञान और 6 मार्च 2018 मंगलवार को संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।

                                    23 मार्च 2018 को जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे। 31 मार्च 2018 तक सभी स्कूलों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों को हरहालत में अंकसूची उपलब्ध कराएंगे।

close