आम आदमी के नेताओं ने कहा…सरकार महंगाई पर लगाए लगाम..जनता सड़क पर उतरने को तैयार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—–आम आदमी पार्टी ने ,महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने का एलान किया है। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को बिल्हा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आप नेताओं ने बताया कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। महंगाई पर जल्द से जल्द नियंत्रण लगाने की जरूरत है। इस दौरान आप नेताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने का भी एलान किया। 
 
        आम आदमी पार्टी प्रभारी डी डी सिंग ने कहा केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भूपेश सरकार की महंगाई के खिलाफ उचित नीति नहीं है। जनता महंगाई से काफी त्रस्त है। केंद्र में जब से मोदी सरकार ने देश की बागडोर सम्हाली है। तब से डीज़ल-पेट्रोल, रसोई गैस से लेकर दैनिक जीवन की किराना सामानों की कीमतें नित नए आयाम स्थापित करती चली जा रही हैं। महँगाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। यहाँ तक की हर छोटे, मझोले परिवार को प्रभावित करने वाली जरूरी चीजें समेत दवाइयों की कीमत भी मोदी सरकार के 2014 से केन्द्र में स्थापित होने के बाद से आसमान छूने लगी है।
 
         आप नेता ने बताया कि रोजमर्रा की सामान्य दवाइयों में भी सौ से दो सौ प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है। किराना समेत खाद्य सामग्रियों की कीमत 2014 के बाद से जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आमजन को ठीक से भोजन के लिए सोचना पड़ रहा है। देश की 80 फीसदी आबादी की क़मर महँगाई से टूट चुकी है। लोग हलाकान-परेशान हैं कि अपने और परिवार का भरण पोषण करें तो करें कैसे.?
 
             आप नेता ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार आयी हैडीज़ल-पेट्रोल की कीमत में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है।  2014 में पेट्रोल 58 रूपए लीटर थी..आज कीमत 93 से 100 रूपए हो गया है। इसी तरह डीज़ल का दाम 2014 में 48 रूपए था अब बढ़कर 88 रूपए हो गया है। रसोई गैस की कीमत बढ़कर 510 रूपयों से 900 रूपए पहुंच गया है। 
 
                 बिल्हा आप सह प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा – भाजपा की केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार महँगाई रोकने में पूरी तरह विफल है।  आम इंसान के घर का बजट बदहाल हो चुका है। केन्द्र और राज्य सरकारें इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई बात नहीं करना चाहती है।
 
              संजय गढ़ेवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ केन्द्र सरकार और छत्तीसढ़ राज्य सरकार के महँगाई की नीति के विफलता का विरोध करती है। दोनो सरकार को महंगाई को नियंत्रित करने ठोस कदम उठाए। अन्यथा आम आदमी पार्टी आम जनता के साथ महँगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। 
Share This Article
close