छत्तीसगढ़ मे रात तक दो हजार के करीब पॉजिटिव,इन-इन जिलो मे आज सैकड़ो संक्रमितों की पुष्टि,यहाँ का बुरा हाल,20 की मौत भी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. अब रोजाना हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1910 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से 20 लोगों ने जान भी गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 13 हजार 115 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 3 हजार 982 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 491 है. प्रदेश में आज 39 हजार 619 लोगों का सैंपल लिया गया है.CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार 1910 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 691 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक तीन जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो आज दो हजार के करीब पहुंच गई हैं। हाल के महीनों की छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मौतें सर्वाधिक हैं।

READ MORE-School Closed-छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद

आज कुल 20 कोरोना मौतें हुई हैं। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 691, राजनांदगांव 98, बालोद 21, बेमेतरा 70, कबीरधाम 18, रायपुर 507, धमतरी 42, बलौदाबाजार 31, महासमुंद 30, गरियाबंद 14, बिलासपुर 117, रायगढ़ 28, कोरबा 40, जांजगीर-चांपा 19, मुंगेली 2, जीपीएम 4, सरगुजा 35, कोरिया 27, सूरजपुर 36, बलरामपुर 9, जशपुर 36, बस्तर 17, कोंडागांव 3, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 1, कांकेर 9, नारायणपुर 1, बीजापुर 2 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

VIDEO-LOCKDOWN की संभावना पर Central Minister Prakash Javadekar ने कही यह बात

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close