ACB ने नगर परिषद आयुक्त, लिपिक और सफाई कर्मचारी को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

ACB।एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर जयपुर नगर-3 यूनिट ने शुक्रवार को टोंक जिले में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान एसीबी ने नगर परिषद कमिश्नर अनिता खींचड़, एलडीसी मोहम्मद सलीम और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी ओमदेव नागर को परिवादी शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसीबी राजस्थान के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय इकाई को घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थी। परिवादी ने शिकायत में कहा था कि नगर परिषद टोंक में उसने बनास महोत्सव के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्टेज कार्यक्रम और अन्य काम करवाए थे। उनके बिल का पेमेंट करने की एवज में कमिश्नर अनिता खींचड़ की ओर से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर एसीबी, जयपुर के डीआईजी पुलिस कालूराम के देखरेख में एसीबी की जयपुर नगर-तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया गया। उसके बाद शुक्रवार को डिप्टी एसपी पुलिस सुरेश स्वामी ने टीम के साथ टोंक में ट्रैप कार्रवाई की।

इस दौरान चुरू जिले के राजगढ़ निवासी टोंक नगर परिषद की आयुक्त अनिता खींचड़, टोंक की नई कॉलोनी गड्डा पहाड़िया निवासी हाल कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम, और टोंक के विजयनगर निवासी हाल सफाई कर्मचारी ओमदेव नागर को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर निरुद्ध कर लिया। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

एसीबी के आईजी पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ और आवास समेत अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी। एसीबी एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने प्रदेश के लोगों से एसीबी की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 और वाट्सएप हेल्पलाइन 94135-02834 पर सातों दिन चौबीसों घंटे संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग देने की अपील की है। राज्य के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसीबी अधिकृत है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close