आधारशिला विद्या मंदिर ने फिर गढ़ा इतिहास..टापर बच्चों ने कहा..माता पिता ही नहीं…यहां शिक्षक भी गढ़ते हैं संस्कार..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—आधारशिला के छात्रों ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन किया है। 12 वीं में गुंजन पटेल और दसवी में अथर्व वेहार ने सर्वाधिक अंक हासिल कर जिला और अपने माता पिता के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है। अभिभावकों ने परीक्षा परिणाम को लेकर खुशी जाहिर किया है। विद्यालय के उच्च प्रदर्शन को लेकर चैयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल के बच्चे अंक ही नहीं बल्कि संस्कार भी सीखते हैं।  
जिले और प्रदेश में उच्च अंक हासिल कर आधारशिला विद्या मंदिर के बच्चों ने स्थापित परम्परा में एक बार फिर स्कूल का नाम रोशन किया है। 10 वी एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल घोषित होने के बाद बच्चों में जमकर उत्साह है। अभिभावक और शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद बच्चों के प्रदर्शन को संतोष जनक बताया है।
डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि 10 वीं में अथर्व बेहार 93 प्रतिशत, निशा साहू ने 91.8 प्रतिशत और पूर्णा देवांगन ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किया है।  बातचीत के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि सफलता में ना केवल माता पिता बल्कि स्कूल के शिक्षक और मार्गदर्शकों की भूमिक अहम् है। 
चैयरमैन ने बताया कि दसवी परीक्षा में राशि गुप्ता, विश्वजीत श्रीवास्तव, पुष्कर रुंगटा, जया सिंह, आकृति पांडे, शुभरा देवांगन, कनिष्क पांडे, शब्द भारद्वाज, आदित्य जगत, सार्थक कश्यप और आर्यन साहू ने भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है I इन सबी का अंक टाप करने वुाले बच्चों के समकक्ष ही हैं।
12वीं में गौरव बैरागी, गुंजन पटेल स्कूल टॉपर
आधारशिला विद्या मंदिर के चैयरमैन ने बताया कि विज्ञान संकाय में गौरव बैरागी ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही इतने ही प्रतिशत अंक के साथ कला संकाय  की छात्रा गुंजन पटेल ने ना केवल स्कूल बल्कि
अपने माता का नाम रोशन किया है। 
अजय श्राास्तव ने बताया कि 12 वीं स्कूल टॉपर गौरव ने नाम के अनुरूप आईआईटी मेंस भी क्लियर किया है। पूरी संभावना है कि गौरव को आईआईटी खड़कपुर में जरूर स्थान मिलेगा। I गुंजन पटेल भी आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं। कलेक्टर बनकर अपने माता-पिता और शिक्षकों की कसौटी पर खरा उतरने का संकल्प लिया है। कला संकाय से वैष्णवी सिंह चंदेल ने 88.2 परसेंट अंक हासिल कर आधारशिला विद्या मंदिर के आदर्श परम्परा को आगे बढ़ाया है। वैष्णवी ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की परीक्षा भी पास कर लिया है। देश के अग्रणी लॉ कॉलेज में पढ़कर सफल वकील बनना सपना है।
साहिल शमनानी, कुलदीपक देवांगन, अंकिता टंडन, अदिती मिश्रा, मितेश सिंह, भूमा उत्कर्ष वर्मा श्रेष्ठा रूंगटा, आहना श्रीवास्तव, क्षितिज अग्रवाल, खुशी कुलदीप, जिनिया लाहा एवं अक्षत अमन सोनवानी ने भी 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया । विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए एनसीईआरटी केंद्रित अध्ययन करवाया जाता है। नियमित बोर्ड पैटर्न पर टेस्ट भी लिया जाता है। और आज परिणाम भी सबके सामने है।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव, शैक्षणिक निर्देशक एस.के.जनास्वामी  व प्राचार्या जी.आर. मधुलिका ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं है।
close