PHOTO- 11 महीने बाद खुले स्कूल, पढ़िए किस अंदाज में तापमान नापने के बाद स्कूल में दाखिल हुए बच्चे…कैंपस में लौट आई रौनक

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ में स्कूल और कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हो गई। लंबे अरसे के बाद विद्यार्थियों के लिए स्कूल कॉलेज के दरवाजे खुले और कैंपस में रौनक पहले की तरह लौट आई। हालांकि प्राइमरी और मिडिल स्कूलों कक्षाओं को अभी शुरू नहीं किया गया है। लेकिन हाई स्कूल – हायर सेकेंडरी में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। पहले दिन तैयार होकर समय पर स्कूल पहुंचे बच्चों को कोविड-19 से बचाव की हिदायतें दी जाती रही और स्कूल में दाखिल होने से पहले उनका तापमान भी लिया गया।जैसा कि मालूम है कि कोरोना काल शुरू होने पर पिछले साल मार्च महीने में पहले स्कूल -कॉलेज बंद किए गए थे। फिर लॉकडाउन लगाया गया था ।स्कूल कॉलेज बंद होने से कक्षाएं भी नहीं लगी और परीक्षाएं भी नहीं हो सकी थी। इसके बाद बने हालात में स्कूल नहीं खोले जा सके। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से कोविड-19 के मामलों में गिरावट आई है ,उसे देखते हुए 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ कैबिनेट की मीटिंग में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करने का फैसला कर लिया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग की ओर से भी आदेश जारी किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके अनुरूप सोमवार को स्कूलों में शिक्षक और बच्चे पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। स्कूलों के आसपास छाई बिरानी दूर हुई। यूनिफॉर्म में नजर आ रहे बच्चे एहसास करा रहे थे कि परिसर फिर से गुलजार हो गए हैं। स्कूलों में बच्चों के दाखिल होने से पहले उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार हिदायतें दी जाती रही। बच्चों का तापमान भी लिया गया। लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल का पहला दिन होने की वजह से शिक्षकों और बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे स्कूलों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close