आखिर नागरिक सुरक्षा मंच ने लगा ही दिया ताला…बेबस अधिकारियों ने कहा..बनाएंगे ब्रेकर..करेंगे अल्टरनेट सड़क निर्माण

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—सेंदरी स्थित ब्लैक स्पॉट के खिलाफ नारा्ज जनता ने नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले तिफरा स्थित एनएच कार्यालय का तालाबन्दी घेराव किया।  नागरिक सुरक्षा मंच  के संयोजक अमित तिवारी की अगुवाई में सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रिय राजमार्ग कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी किया गया। जमकर नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एनएच अधिकारियों पर बेकसूर लोगों की मौत को लेकर हत्या का आरोप भी लगाया। लगभग एक घंटे बाद एनएच के प्रोजेक्ट हेड अजय ढाल और अन्य अधिकारियों ने कार्यालय से बाहर आकर मंच के लोगों से संवाद किया।
मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि प्रोजेक्ट हेड ढाल ने ब्लेक स्पॉट में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए विभाग की तकनीकी त्रुटि को स्वीकार किया। उन्होने दुर्घटना को लेकर खेद प्रकट करते हुए बताए गए स्थल पर तत्काल हाई लेबल स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि सेन्दरी स्थित ब्लैक स्पाट के पा्स से अल्टरनेट रोड बनाएंगे।
अमित ने बताया कि एनएच के अधिकारी शुक्रवार को ब्लेक स्पॉट सेंदरी का निरीक्षण करेंगे। हमने अधिकारियों को दो टूक बोला है कि यदि शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया तो अल्टरनेटिव सड़क का कार्य प्रारम्भ नहीं होने दिया जाएगा। वादा पूरा नहीं होने की सूरत में 15 दिनों के बाद महा चक्काजाम किया जायेगा।
     कांग्रेस नेता पिनाल उपवेज़ा ने कहा कि सेंदरी के ब्लेक स्पॉट में मौतों के लिये एनएच ज़िम्मेदार हैर। एनएच कार्यालाय और अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना होगा। छाया विधायक राजेन्द्र साहू ने बताया कि एनएच के अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी।  ब्लेक स्पॉट में अब तक 18 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है। यदि समस्या का निदान नहीं किया गया तो जनअंदोलन करेंगे। इसका ख़ामियाज़ा एनएच को भोगना ही होगा। 
 आंदोलन में मुख्य रूप से अमित तिवारी,पिनाल उपवेज़ा , राजेंद्र डब्बू साहू, झागर सूर्यवंशी,लक्ष्मी साहू, असलम क़ुरैशी ,देवेंद्र मिश्रा ,हीरा यादव , जुहुर अली ,दिलीप पाटिल , राजेंद्र वर्मा , दीपक पटेल सहित नागरिक सुरक्षा मंच  के लोग शामिल थे ।
close