यहाँ प्रशासनिक सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों की आयु सीमा घटाकर 32 वर्ष की गई

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की आयु सीमा 37 वर्ष से घटाकर 32 वर्ष कर दी है। जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने घोषणा की है कि सभी रिक्तियां जम्मू कश्मीर संयुक्त प्रतियोगि‍ता परीक्षा नियमावली 2018 में निहित प्रावधानों के अनुसार भरी जाएंगी।भर्ती एजेंसी जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग की अधिसूचना के अनुसार सरकार द्वारा संदर्भित 257 पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगि‍ता प्रारंभिक परीक्षा केएएस-2021 आयोजित की जाएगी।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक कीजिये

उम्‍मीदवारों ने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में आयु सीमा 35 से 40 वर्ष होने के बावजूद जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसे घटाकर 32 वर्ष कर दिया है जो उचित नहीं है। उम्मीदवारों का कहना है कि इस साल केएएस परीक्षा तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित की जाएगी और अधिकांश उम्मीदवार परीक्षा के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close