Agnipath Protest:अगले 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और सभी SMS सर्विस सस्पेंड, आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।हरियाणा सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किया है, यह आदेश अगले 24 घंटों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. ये आदेश कल 18 जून शाम 4:30 तक प्रभावी रहेगा.हरियाणा सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों के इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है. इसके साथ ही सरकार ने कहा है जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा सरकार ने नई सेना भर्ती नीति के कारण हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इस प्रदर्शन के लिए भड़काऊ पोस्ट और झूठी अफवाह फैलाने के लिए प्रदर्शनकारी इंटरनेट का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसलिए इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है. क्योंकि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से मोबाइल फोन और एसएमएस पर दुष्प्रचार और अफवाहों के फैलाया जा रहा है. इस गलत तरीके की जानकारी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close