दो दुकानों पर कृषि विभाग का धावा…भारी मात्रा में एक्सपायरी कीटनाशक बरामद…हिसाब किताब में भारी लापरवाही….लायसेंस पर लटकी तलवार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—किसानों से खाद बीज और कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता को लेकर मिल रही लगातार शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने दो दुकानों पर औचक धावा बोला। गड़बड़ी पाए जाने पर दोनो दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। कृषि विभाग की टीम ने दुकानदारों को तीन दिनों के भीतर जवाब पेश करने को कहा है। इस अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
 खाद बीज और कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार मिल रही शिकायत पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मामले में जांच का आदेश दिया। कृषि विभाग की टीम ने अभियान चलाकर जिले के विभिन्न कृषि दुकानों पर धावा बोला। 
उप संचालक कृषि पी.डी. हथेश्वर के निर्देश पर रतनपुर स्थित दो दुकानों में कृषि विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। कीटनाशक निरीक्षक ने बताया कि मेसर्स युवराज कृषि केन्द्र और ओम कृषि केन्द्र में निरीक्षक के दौरान भारी अनियमितता का मामला सामने आया। 
मेसर्स युवराज कृषि केन्द्र  में स्टॉक पंजी अपूर्ण, बिल बुक में कृषको का हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया। साथ ही एक्पायरी डेट कीटनाशक दवाईयों का भण्डार भी मिला। बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशक औषधि पर मूल्य सूची भी नहीं चिपका मिला।
इसके अलावा ओम कृषि केन्द्र रतनपुर में जांच के दौरान जानकारी मिली कि दुकान दार ने स्टॉक पंजी का संधारण नहीं किया है। बिल बुक भी नहीं है। यहां भी एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया। 
टीम ने जांच पड़तात के बाद दोनो ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर पायी गयी अनियमितिताओं को लेकर जवाब पेश करने को कहा है। उचित और समय पर जवाब नहीं पेश किए जाने की सूरत में लायससेंस निलंबन करने की बात अधिकारियों ने कही। 
close