AICC ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित राज्यों के लिए कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रबंधन और समन्वय के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम की जिम्मेदारी दी गई है ।कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने 2021 में होने वाले चुनाव के लिए संबंधित राज्यों में सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में प्रभार दिया है । जो संबंधित राज्यों में के प्रभारी एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री और प्रभारियों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार प्रबंधन के साथ ही समन्वय का कार्य देखेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एआईसीसी की ओर से जिन नेताओं को प्रभार दिए गए हैं – उनमें असम के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,मुकुल वासनिक, शकील अहमद खान ,केरल के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,लुइजिन्हो फलेरियो ,डॉ. जी परमेश्वरा ,तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए डॉ. एम वीरप्पा मोइली ,एमएम पल्लमराजू ,नितिन राऊत और पश्चिम बंगाल के लिए बीके हरिप्रसाद ,आलमगीर आलम, व विजय इंदर सिंगला को जिम्मेदारी दी गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close