Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर ये हैं सोने के ताजा भाव

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
नई दिल्ली-
हिंदू शास्त्र के अनुसार हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. आज 7 मई 2019 (मंगलवार) को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप घर से सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको किन शहरों में सोने का भाव क्या है जानना बहुत जरूरी है.सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
 2010 में अक्षय तृतीया को सोने का भाव था 18,167 रुपये
मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जैन के मुताबिक 2010 में अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 18,167 रुपये प्रति दस ग्राम था. उनका कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश से ग्राहकों को काफी फायदा हुआ है. उनका कहना है कि आज के दिन भी सोने में खरीदारी देखने को मिल रही है.
शहर     भाव/10 ग्राम
अहमदाबाद 32,470 रुपये
बेंग्लुरू 32,440 रुपये
चेन्नई 32,480 रुपये
कोचीन 32,485 रुपये
दिल्ली 32,490 रुपये
हैदराबाद 32,450 रुपये
जयपुर 32,480 रुपये
कोलकाता 32,530 रुपये
मुंबई 32,600 रुपये

हाजिर भाव में जीएसटी शामिल

ऊपर दिए गए सोने के भावों में 3 फीसदी का जीएसटी शामिल है. सोने के सभी भाव 995-24 कैरेट (स्टैंडर्ड) के हैं. जानकारों का कहना है कि सोने में आज के दिन अच्छी खरीदारी होने की संभावना है. हालांकि उनका मानना है कि भविष्य में मुनाफावसूली से नरमी की आशंका बरकरार है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close