केरल में चक्रवात-आज और कल तेज वर्षा होने की संभावना,इन जिलो मे RED ALERT

Chief Editor
1 Min Read

दिल्ली। केरल में चक्रवात बुरेवि की वजह से आज और कल तेज वर्षा होने की संभावना है। राज्‍य के चार दक्षिणी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लोगों से बेहद सतर्क रहने का आग्रह किया है।जिन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा। कोट्टयम, एर्नाकुलम, तिरूवंनतपुरम और इदुक्की जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की छह टीमें केरल पहुंच गई हैं और दो शीघ्र ही पहुंचने वाली हैं।आज दोपहर बाद से चार दिसम्‍बर की रात तक विजिंजम और कासरगोड के बीच समुद्र में दो से साढ़े तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close