अलायंस एयर अपनी वेबसाईट का लिंक सभी बुकिंग वेबसाईट से करे,हवाई यात्रा टिकट बुकिंग करने में भारी परेशानी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर- हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने अपना हवाई धरना जारी रखा और आज ये मांगे की कि केन्द्र सरकार कि कम्पनी अलायंस एयर अपनी वेबसाईट को शीघ्र ही अन्य बुकिंग वेबसाइट से लिंक करे और यात्रियों को टिकट बनाने कि कठिनाई दूर करें।गौरतलब है कि करीब 15 दिनों से अलायंस एयर का पूरा संबंध एयर इंडिया से समाप्त हो गया है जो कि टाटा के हाथ में चली गयी है। इस कारण अलायंस एयर के टिकट बनवाना कठिन हो गया है। अब टिकट मेक माई ट्रिप या यात्रा डाॅट काॅम आदि पर टिकट नहीं बन रही है। केवल अलायंस एयर डाॅट इन पर बुकिंग हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज समिति के सदस्यों ने इस समय पर अलायंस एयर के अधिकारियों से बात की एयरपोर्ट पर स्टीट एयरपोर्ट टिकट काउंटर से टिकट लगातार बन रहे हैं वहीं वेबसाईट भी लगातार काम कर रही हैं।समिति ने पूरी व्यवस्था शीघ्र दुरूस्त करने का मशवरा दिया है। वही यात्रियों सेे कहा है कि यदि कोई समस्या टिकट बुकिंग में आये तो समिति से सम्पर्क करें।

आज के धरने में आगमन के क्रम से शामिल थे दिलीप लहरिया पूर्व विधायक, देवेन्द्र सिंह, चित्रकांत श्रीवास, साबर अली, रशीद बख्स, आनंद वर्मा, संतोष पीपलवा, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, बद्री यादव, समीर अहमद(बबला) दिनेश निर्मलकर, गोपाल दुबे, नरेश यादव, महेश दुबे टाटा महराज, हरप्रसाद कैवर्त, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, अशोक भण्डारी, विकास जायसवाल और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close