Ambedkar Jayanti : अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

Ambedkar Jayanti : अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहब अंबेडकर के पंचतीर्थ स्थल भी शामिल होंगे। उन्होने कहा कि ‘मुझे कहते हुए गर्व है की महू में बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य हमें मिला। इन पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत जोड़ दिया है।’ लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर झूठी घोषणा करने का आरोप लगाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम ने कहा कि ‘आज भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है, मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। पंचतीर्थ जन्मभूमि महू, शिक्षाभूमि लंदन, दीक्षाभूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली और चैत्यभूमि जहां अंतिम संस्कार हुआ मुंबई। मुझे यह कहते हुए गर्व है की महू में अगर बाबा साहब का स्मारक बनाने का सौभाग्य मिला, तो हमें मिला। पंचतीर्थ का निर्माण और वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, मैं प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। उसके लिए उनके मार्गदर्शन में काम हुआ। मध्यप्रदेश का यह सौभाग्य है और हमने तय किया है कि इन पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ रहे हैं। पंचतीर्थ में से एक तीर्थ है लंदन, पांचों तीर्थों को जो डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन से संबंधित है तीर्थ यात्रा के अंतर्गत जोड़ा जा रहा है।’ सीएम ने कहा कि बाबा साहब के प्रखर और ओजस्वी विचारों के तेजस्वी प्रकाश से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं, सम्पूर्ण मानवता के कल्याण का दीप युगों-युगों तक प्रदीप्त रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close