आम आदमी पार्टी ने भी खोला मोर्चा…राष्ट्रपति से की शिकायत, कहा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

BHASKAR MISHRA

IMG20171012170032बिलासपुर— आम आदमी पार्टी जिला ईकाई ने लोकसभा अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को पत्र देकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कारोबारी पुत्र जय शाह के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की । इसके पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्र सरकार के खिलाफ नेहरू चौक में प्रदर्शन किया। शाह और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। आप नेताओं ने कहा कि एक न्यूज वेवसाइट ने भाजपा नेताओं की कथनी और करनी का भेद खोल दिया है। भारी मंदी के दौर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कारोबारी पुत्र ने जमकर कारोबार किया। इसकी जांच होनी चाहिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                        जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम बिलासपुर आप लोकसभा अध्यक्ष जसबीर सिंह ने लिखित पत्र दिया। जसबीर ने जिला प्रशासन को बताया कि न्यूज वेवसाइट में अमित शाह के कारोबारी पुत्र की कम्पनी को एक साल  में 16 लाख प्रतिशत का मुनाफा होना बताया गया है।  2015 में जय शाह की कम्पनी के पास मात्र 50 हजार रूपए थे। 2016 में कम्पनी की सम्पत्ति 80 करोड़ रूपए हो गयी। जाहिर सी बात है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

                                     जसबीर सिह ने राष्ट्रपति के नाम दिए गए पत्र में बताया कि जय शाह को टैम्पल टेक्सटाइल्स सूचीबद्ध कम्पनी केएफआईएस से 15.75 करोड़ रूपए लोन में मिला है। जबकि केएफआईएस ने वार्षिक रिपोर्ट में दिए गए लोन का जिक्र नहीं किया है। केएफआईएस कम्पनी की कुल कमाई जिक्र किए गए साल में मात्र सात करोड़ रूपए है। यह कैसे सम्भव है कि केएफआईएस ने जय शाह की कंपनी को कमाई से दो गुना ज्यादा रकम लोन में दिया हो। यदि ऐसा है तो इसका केआईएफएस ने इसका जिक्र क्यों नहीं किया।

                       आप नेता ने कहा कि जय शाह कम्पनी की सम्पत्ति बढोत्तरी का सम्बन्ध केवल एक कम्पनी से नहीं है। कुसुम फिनसर्व कम्पनी में 60 प्रतिशत की भागीदारी है। कम्पनी को 46 करोड़ रूपए तीन अलग अलग कम्पनियों से लोन में मिले हैं। केआईएफएस से 2.6 करोड़ रूपए, कालूपुर कमर्शियल सहकारी बैंक से 25 करोड़ और सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों से 10.35 करोड़ रूपए शामिल हैं। हैरान करने वाली बात है कि जय शाह की कम्पनी को 25 करोड़ का लोन कालूपुर सहकारी बैंक ने मात्र सात करोड़ की गिरवी में दिया है। मतलब सिक्योरिटी राशि से कई गुना ज्यादा रकम लोन में दिया गया है।

                       जसबीर ने बताया कि इससे जाहिर होता है कि कारोबारी पुत्र ने पिता के रसूख का उपयोग किया है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की जाए। जांच के बाद वास्तविकता को सामने लाया जाए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी हो।

close