नागरिक सुरक्षा मंच के सामने झुका NH…अमित की खुली धमकी से अधिकारियों में खलबली…कहा…लगाएंगे ब्रेकर..बनाएंगे सड़क

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—एक बार पिर नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने सेन्दरी स्थित नेशनल हाइवे मौत का पर्याय बन चुके तिराहे पर मोर्चा खोला। 43 डिग्री पारा के बीच नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों ने संयोजक अमित तिवारी की अगुवाई में सेन्दरी स्थित मोड़ यानि ब्लैक स्पाट पर धरना दिया। देखते ही देखते नेशनल हाइवे के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। भयंकर तपिश के बीच कार्यकर्ताओं के हौसले के सामने अधिकारियों को झुकना पड़ा। अन्ततः अधिकारियों  को एक सप्ताह के बीच देशी ब्रेकर बनाने के अलावा तीन महीने के भीतर अल्टरनेट सड़क बनाने का वादा करना पड़ा। तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारियों ने लम्बी कतार में खड़े वाहनों के लिए रास्ता छोड़ा। 
 
 
 नागरिक सुरक्षा मंच फिर खोला मोर्चा
 एक बार फिर नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले सेन्दरी और बिलासपुर के लोगों ने नेशनल हाइवे मोड़ स्थित ब्लैक स्पॉट के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। भरी दोपहरी में करीब 43 पारा के बीच नागरिक मंच के नेताओं और कार्यकर्ता ने स्थानीय लोगों के साथ बीच सड़क पर एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम कर दिया। देखते ही देखते रायपुर और अम्बिकापुर की तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। स्थिति को देखते ही अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए मजबूर होना पड़ा। चक्का जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी।
 
 
मनमानी बाज नहीं आ रहे अधिकारी
अमित तिवारी ने बताया कि लगातार संज्ञान में लाए जाने के बाद भी एनएच के अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। इसलिए हमें ऐसा कदम उठाना पड़ा है। हमने प्रेसवार्ता के अलावा एनएच कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट की वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया है। यह जानते हुए भी कि अब तक सेन्दरी स्थित नेशनल हाइवे तिराहा  पर 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।बावजूद इसके अधिकारी ना तो शिकायत को गंभीरता  अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए आज हमेें बीच सड़क पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। 
अधाकारियों ने कहा..पूरा करेंगे वादा
लगातार दबाव और मान मनौव्वल के बीच नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने अधिकारियों से कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर एनएच के अधिकारी डीबीएम यानि देशी ब्रेकर बनाते हैं। अंजाम भुगतने को तैयार रहें। प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए एनएच के अधिकारियों ने नागरिक सुरक्षा मंच को आश्वासन दिाय कि एक सप्ताह के भीतर देशी ब्रेकर का निर्माण कर दिया जाएगा। साथ ही तीन महीने में अल्टरनेट सड़क का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क को छोड़ा तब कहीं जाकर किलोमीटरों खड़े वाहनों की कतार को रास्ता मिला। 
दशकों तक किया जाएगा याद
      नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि हमने एक सप्ताह का समय दिया है। यदि इस बीच कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए केवल और के वल एनएच के अधिकारी ज़िम्मेदार होंगे। अधिकारियों ने यदि दिए गए आश्वासन को पूरा नहीं किया तो समय में पूर्ण नहीं किया तो ऐसा महाचक्काजाम किया जाएगा। जो ना केवल बिलासपुर बल्कि प्रदेश में दशकों तक याद किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी, राजेंद्र साहू डब्बू , पिनाल उपवेज़ा , हीरा यादव ,विक्की अग्रवाल , रामरतन कौशिक ,किशन पटेल , भूपेन्द्र पटेल , गुलाला यादव , अरविन्द कौशिक सहित मंच के कार्यकर्ता और स्थानीय सेन्दरी वनासी मौजूद थे।
close