आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाओं ने विधायकों को सौंपा मांग पत्र

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पं क्र 409 की बिलासपुर शाखा के क़ी ओर से शनिवार को कांग्रेस विधायकों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रथम कड़ी में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आशीष सिंह ने ज्ञापन लिया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि आपकी बात मैं मुख्यमंत्री तक पहुंचा चुका हूं ….।जितना हो सकेगा अपनी तरफ से आप लोगों के लिए मैं कुछ करुंगा और कुछ निजी समस्याएं भी उन्होने सुनीं । तत्पश्चात बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के यहां भी जाकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में प्रमुख़ रूप से चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षक का दर्जा और कलेक्टर दर पर मानदेय स्वीकृत कराने की माँग शामिल है।इशी तरह मासिक पेंशन योजना लागू कर इसका लाभ देने की माँग की गई है। ।

ज्ञापन सौंपने के लिए जिला शाखा से भारती मिश्रा जिला अध्यक्ष बिलासपुर और उनके साथ में नीतू सोमावार, सीमा चौहान जिला शाखा उपाध्यक्ष .परियोजना अध्यक्ष बिलासपुर शहरी मंजू मेश्राम और उनकी कार्यकारणी, सकरी परियोजना अध्यक्ष मीना साहू अपनी कार्यकारिणी के साथ ,सुचिता शर्मा तखतपुर परियोजना अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे।

close