VIDEO-देखिए खलिहान में धान की मिसाई के बीच कृषि कानून पर क्या बोले आनंद मिश्रा..?आसान भाषा में समझिए-इस कानून से अडानी-अंबानी को कैसे होगा फायदा.?

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं ।दिल्ली में लगातार कई हफ्ते से प्रदर्शन चल रहा है। इससे जुड़े तमाम मुद्दों पर cgwall.com के संपादक भास्कर मिश्र ने समाजवादी विचारक और किसान नेता आनंद मिश्रा से लंबी बातचीत की । सच्ची बात कार्यक्रम के तहत एक खलिहान में धान की मिंजाई के बीच हुई इस बातचीत में आनंद मिश्रा ने कृषि बिल के बारे में विस्तार से बताया और यह भी समझाया कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में क्यों हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि इस कानून से अदानी – अंबानी को किस तरह का फायदा होगा और कैसे होगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनका कहना था कि सरकार कारपोरेट के इशारे पर यह कानून ला रही है। एक तरफ दलील दी जा रही है कि अब किसानों कोकहीं भी अपना उपज बेचने के लिए रोक-टोक नहीं लगेगी। लेकिन ऐसा कहने वाले यह भूल रहे हैं कि यह व्यवस्था अभी भी है ।आज का किसान भी अपना उपज कहीं भी बेच सकता है। किसानों की मांग सिर्फ इतनी ही है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून के तहत अनिवार्य कर दिया जाए ‌। इससे किसानों को सही दाम मिल सकेगा।

आनंद मिश्र कहते हैं कि एमएसपी की व्यवस्था लंबे समय से लागू है। लेकिन किसानों को उपज का दाम नहीं मिलता है ।उन्होंने यह बात भी रखी कि दुनिया के बाजार में कहीं भी बेचने वाला गद्दी पर बैठता है और खरीदार खड़े होकर अपना सामान खरीदना है। लेकिन किसानों के साथ यह बड़ी विडंबना है कि किसान की उपज को खरीदने वाला गद्दी पर बैठता है और किसान लाइन में खड़े होकर अपनी उपज बेचता है। इस विसंगति को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।लेकिन नए कानून लाकर सरकार किसानों की परेशानी बढ़ा रही है ।आनंद मिश्रा के साथ हुई इस लंबी बातचीत को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा सुन सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close