संगठन चुनाव में स्वास्थ्य विभाग शामिल.?अंकित की शिकायत..पूछा..कर्मचारी किसके लिए कर रहे काम..पढ़ें..सीएचएमओ का क्या आया जवाब….

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सीएचएमओ को पत्र लिखा है। गौरहा ने सवाल किया है कि किसने विभाग के कर्मचारियों और मितानिनों को युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में आनलाइन सदस्य बनाने का आदेश दिया है। क्या विभाग को इस बात की जानकारी है कि स्वास्थ्य महकमें से जुड़े कर्मचारी संगठन चुनाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं। 
               जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने पत्र लिख सीएचएमओ से जवाब मांगा है।  पत्र में गौरहा ने लिखा है कि जिले में चल रहे युवक कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में पार्टी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता सामने आ रही है। सरकारी कर्मचारियों को भी कांग्रेस का सदस्य बनाकर वोट कराया जा रहा है। मामला बहुत गंभीर है।
                   अंकित गौरहा ने एक पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  बताया कि स्वास्थ्य  विभाग से जुड़े प्रशिक्षक  अनंत वैष्णव समेत कई लोग गांव गांव घूमकर युवा कांग्रेस के लिए सदस्य बना रहे हैं। जानकारी यह भी है कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ बडे कर्मचारी मितानिनों पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया है। सेन्दरी लोफंदी, कछार समेत कई गांवों में काम काज छोड़कर बडे अधिकारियों के दबाव में मितानिन और प्रशीक्षक ना केवल सदस्य बना रहें है। बल्कि संगठन चुनाव में आनलाइन वोटिंग भी करवा रहे हैं। इतना ही नहीं मितानिनों को भी संगठन का सदस्य बनाया जा रहा है।
                कुछ लोगों ने लिखित में आडियो के साथ बताया है शासन ने संगठन चुनाव में विभाग को सहयोग किए जाने का आदेश दिया है। यदि ऐसा कुछ आदेश शासन ने दिया है तो अवगत कराए। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि कर्मचारियों को संगठन चुनाव में किसी व्यक्ति विशेष की मदद करने को कहा गया है।
  कोई आदेश नहीं..दोषियों पर होगी कार्रवाई
              अंकित गौरहा के पत्र के जवाब में जिला विभाग प्रमुख ने एक पत्र जारी कर बताया कि युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में विभाग या विभागीय कर्मचारियों की कोई भूमिका नहीं है। ना ही किसी प्रकार का आदेश ही दिया गया है। यदि कोई गैर शासकीय कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो जांच के बाद  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

TAGGED: , ,
close