DA व HRA की मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन में पूरी ऊर्जा के साथ उतरेगा–छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ की केंद्रीय कोर कमेटी की 5 अगस्त 2022 को हुई बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा निर्धारित 22 अगस्त 2022 से प्रमुख 2 सूत्रीय मांग देय तिथि से केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पूरी शक्ति एवं ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री केदार जैन जी के अध्यक्षता मे हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को जिला,तहसील,ब्लाक स्तर के धरना स्थल में फ्रंट लाइन में रहकर अपने हक एवं मौलिक अधिकार के लिए सरकार के खिलाफ में आवाज बुलंद करने निर्देशित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने यह भी कहा की महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता हमारा अधिकार है और यह केवल एक विभाग या किसी वर्ग की लड़ाई नहीं बल्कि प्रदेश में कार्यरत पौने 500000 कर्मचारी एवं अधिकारियों की मौलिक अधिकारों एवं हक से संबंधित है उक्त मांगों को किसी अन्य मांगों के समतुल्य माना जाना हमारी नादानी होग

प्रदेश में 200000 एलबी संवर्ग के कर्मचारियों के मूल मांगों पर सितंबर में होगी एकता बैठक

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत लगभग दो लाख एल बी संवर्ग के कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर एकता एवं अखंडता स्थापित करने एकीकरण हेतु पहल किए जाएंगे। एलबी संवर्ग के मूल मांगों को सरकार से पूर्ण तभी कराया जा सकता है जब हम एकीकरण की राह पर चल सके, इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी नेतृत्व कर्ताओं को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का परित्याग करना होगा। केदार जैन ने कहा कि मैं व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं अपने सभी समकक्षिय साथियों से एकी करण हेतु पहल कर साझा मंच तैयार कर समानांतर दायित्व में एलबी संवर्ग के मूल मांगों पर साझा रणनीति तैयार कर सरकार के खिलाफ में आवाज बुलंद करेंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रखेंगे।

22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन में एलबी संवर्ग के सभी शिक्षकों को शामिल होने की “की गई अपील-

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत लगभग दो लाख एल बी संवर्ग के शिक्षकों से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा निर्धारित 22 अगस्त से 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में पूरी ताकत के साथ शामिल होने की अपील की गई है। केदार जैन ने एलबी संवर्ग के शिक्षकों को आगाह करते हुए कहा है कि अनेक शरारती तत्वों के द्वारा संशित करने वाले समाचार सोशल समूह में वायरल किए जाते हैं उस पर दिग्भ्रमित होने की कतई आवश्यकता नहीं है। आप सभी सर्व हिताय डी ए एवं एचआरए की मांग पर पूर्ण मनोयोग के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल रहें।

22 अगस्त के आंदोलन से पृथक रहने वाले संगठनों को भी नैतिक समर्थन प्रदान करने की गई अपील

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल प्रांतीयअध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता खालसा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, गिरजा शंकर शुक्ला,सचिव रूपा नन्द पटेल, ताराचंद जायसवाल, विजय राव,जितेंद्र सिन्हा, राकेश शुक्ला जिलाध्यक्ष संतोष टांडे, सचिन त्रिपाठी, पवन सिंह, ने उन कर्मचारी संगठनों से अपील की है जो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 22 अगस्त से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन नहीं किया है उनसे आग्रह एवं अपील है की अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को परे रखते हुए सार्वजनिक हितों की इस लड़ाई में नैतिक समर्थन प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close