नए स्कूल खोलने गिनती के आवेदन,कई स्कूलो मे ताले

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-प्रदेश मे कभी नए स्कूल खोलने के लिए थाेक में आने वाले आवेदनाें की जगह इस बार गिनती की अर्जियां इसके लिए लगी हैं। आवेदनों में यह कमी देखकर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान हैं। पहली से आठवीं कक्षा तक नवीन स्कूल खोलने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आवेदन मंगाए गए थे। रायपुर जिले में 100 के लगभग आवेदन हर वर्ष नए स्कूल खोलने के लिए आते थे। इनमें अधिकतर वे ही शामिल होते थे, जो किराए की बिल्डिंग में अथवा अपेक्षाकृत छोटे स्वरूप में स्कूल संचालित करते थे। इस वर्ष 16 आवेदन जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर को मिले हैं। इनके अतिरिक्त कुछ आवेदन कक्षा बढ़ाने के लिए मिले हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अर्थात पांचवीं से उन्नत होकर आठवीं कक्षा तक के संचालन की अनुमति मांगी गई है। नवीन स्कूल के मान्यता के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी में प्रारंभ हुई थी। 5 फरवरी तक इसके लिए आवेदन मंगाए गए थे। जिन्होंनें आवेदन किए हैं, उनकी जांचकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close