हड़ताली सहायक शिक्षकों पर शिक्षा विभाग सख्त , डीपीआई ने सभी डीईओ को भेजे पत्र में कहीं यह बात

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक संवर्ग की हड़ताल को लेकर मंगलवार को लोक शिक्षण संचालनालय में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि सहायक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी रायपुर में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं। जो शिक्षक बिना पूर्व सूचना या नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कराए अपने मुख्यालय से उपस्थित हैं उनकी जानकारी प्रतिदिन भेजी जावे और अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई कर संचालनालय को भी सूचित करने की बात कही गई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

गौरतलब हैं कि सहायक शिक्षकों की एक ही मांग है वेतन विसंगति दूर की जाए।वेतन विसंगति के चलते उन्हें हर महीने आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने चर्चा के दौरान कई बार आश्वासन दिया लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। इससे आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश भर के हजारों की संख्या मेसहायक शिक्षक जुटे थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close