शिक्षको-कर्मचारियो का अटेचमेंट होगा खत्म,मूल पदस्थापना वाले दफ्तर मे उपस्थिती के लिए परिपत्र जारी

Shri Mi
1 Min Read

बीकानेर। राजस्थान के स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय, पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के पवन कुमार गोयल ने अन्य विभागों में कार्य व्यवस्थार्थ लगे शिक्षकों.कार्मिकों की व्यवस्था समाप्त कर उन्हें अपनी उपस्थिति मूल पदस्थापना वाले दफ्तर में तत्काल प्रभाव से देने का परिपत्र जारी किया है।परिपत्र में यह भी बताया गया है कि शिक्षा विभाग के स्वयं के कार्यालयों में या विद्यालयों में यदि अस्थाई शैक्षणिक व्यवस्था.कार्य व्यवस्था हेतू शिक्षकों.कार्मिकों की सेवाएं ली जानी है तो उक्त आदेश भी राज्य सरकार की पूर्व अनुमति बिना जारी नहीं किये जावें। परिपत्र के अनुसार इन शिक्षकों.कार्मिकों के आहरण वितरण अधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे इन्हें अपने मूल पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करवाएं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close