School Education-एप से दर्ज होगी छात्रों-शिक्षकों की उपस्थिति ,शुरू होगा ये अभियान

Shri Mi
2 Min Read

School Education-मध्य प्रदेश में 15 जून से कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों के ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो जाएंगे और 16 जून से दोबारा स्कूल खुल जाएंगे। वही 16 जून से “स्कूल चले हम अभियान” की शुरुआत होगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि शमी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत 16 जून से होगी और इसी के साथ बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति एम-शिक्षामित्र एप के माध्यम से लगाई जाएगी। अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।

पहले चरण में 16 जून को स्कूल प्रबंधन समिति(MMDC) की बैठक होगी, 17 जून को बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 19 से 26 जून तक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा।School Education

प्रमुख सचिव ने साफ कर दिया है कि सत्र की शुरुआत से ही एम शिक्षामित्र एप के माध्यम से बच्चों की व शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।वही दूसरे व तीसरे चरण के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। इधर, शिक्षकों को स्कूल से बाहर शाला त्यागी बच्चों को ढ़ूंढ़ने के लिए गृह संपर्क अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है।School Education

इसमें शिक्षकों को स्कूल छोड़ चुके बच्चों की पूरी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी है। इसके अलावा स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और स्टेट अचीवमेंट सर्वे की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

School Education: 23 अक्टूबर, 2023 से लेकर 25 अक्टूबर 2023 तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा। वहीं 10 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक दीपावली की छुट्टियाँ रहेगी। वहीं इस साल शीतकालीन अवकाश 5 दिनों का होगा। 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।
school chale kya

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close