अतुल शर्मा,राजकमल चौधरी की घातक गेंदबाजी.. बिलासपुर को बढ़त..बीएसपी को रिकार्ड तोड़ लीड

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले सीनियर इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दल्ली राजहरा में आयोजित प्रतियोगिता में पहला मैच बिलासपुर ब्लू और राजनांदगांव के बीच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होनेतक राजनांदगांव ने तीन विकेट गवांकर 32 रन बनाए हैं।
 
           दल्ली राजहरा मैदान में सीनियर इंटर एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता खेला जा रहा है। पहला मैच बिलासपुर ब्लू बनाम राजनांदगांव के मध्य चल रहा है। 9 मार्च यानि पहले दिन का खेल ख़त्म होते तक  राजनांदगांव ने तीन विकेट खोकर 32 रन बनाए थे। सुबह राजनांदगांव की टीम बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 137 रन बनाकर टीम आउट हो गयी। सर्वाधिक रन यश ठाकुर ने 45 रन,  दीपक यादव ने 23 ौर अजय मंडल ने 16 रन बनाए। 
 
                 बिलासपुर ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज राजकमल चौधरी ने 35 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। कप्तान अतुल शर्मा ने शानदार गेंदबाज करते हुऐ  48 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने 1 विकेट लिया है।
 
बिलासपुर ब्लू को 34 रनों की बढ़त
 
                बिलासपुर ब्लू ने राजनांदगांव टीम के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे । अब तक टीम को 145 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
 
           बिलासपुर ब्लू की तरफ से से दूसरी पारी में मोहम्मद इरफान नाबाद 38 रन बनाए।  राजकुमार चौधरी नाबाद 2 रन पर खेल रहे हैं। आशीष पांडे ने 30 रन और सुयश वस्त्रकार ने 10 रनों का योगदान दिया है।
 
              राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन टांक ने 4 विकेट और अजय मंडल ने एक विकेट प्राप्त किए हैं।
 
 
                  दूसरा मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बिलासपुर और बीएसपी के बीच खेला जा रहा है। बीएसपी ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक 1 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। गूरूवार की सुबह बीएसपी ने 172 रनों से आगे खेलते हुए 145 ओवर में 5 विकेट खोकर 480 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। पहली पारी में बीएसपी ने 331 रनों की बढ़त बना लिया है।
 
             बीएसपी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज संगीत सोनी ने 180 रन बनाए। शाकिब अहमद नाबाद 102 रन जड़ा। शुभम मौर्य ने 99 रनों का योगदान दिया।
 
             बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने दो, इम्तियाज खान और दीपक सिंह बघेल ने एक-एक विकेट चटकाए हैं। 11 मार्च को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा। जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दिया है।
TAGGED:
close