एवीएम के बच्चों ने फिर बढ़ाया शहर का सम्मान…इन छात्रों का राज्यपाल करेंगे सम्मान..26 गाइ़ड ने को मिलेगा यह अवार्ड.

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—शहर के लब्ध प्रतिष्ठित संस्था आधार शिला विद्या मंदिर की तीन छात्राएं राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगी। आधारशिला मंदिर के संचालयक डॉ.अजय श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं ने संस्था का मान बढ़ाया है। साथ ही आधारशिला विद्या मंदिर की परम्पराओं को आगे भी बढ़ाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 आधारशिला विद्या मंदिर के संचालक डॉ. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर राज्यपाल पुरस्कार जाँच परीक्षा वर्ष 2023 का पाँच दिवसीय शिविर का आयोजन अमनपुर में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 के बीच आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला मंदिर की स्काउट गाइड ने भी हिस्सा लिया। प्रभारी रत्ना कश्यप के उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में गाइड ईशा खाण्डेकर, दिशा खाण्डेकर और पुष्पाजंलि साहू ने कड़ी मेहनत और से संस्था का नाम रोशन किया है।

डॉ. अजय ने बताया कि विद्यालय की छात्राएं स्काउट गाइड प्रभारी रत्ना कश्यप के दिशा निर्देश में पिछले पांच सालों से लगातार  स्काउट गाइड के कार्यक्रमों में भागीदारी कर  तृतीय सोपान और राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रही हैं । अब तक 15 गाइड राज्यपाल पुस्कार के अलावा 26 गाइड तृतीय सोपान परीक्षा में सफलता हासिल की हैं।

संस्था संचालक ने जानकारी दिया कि संस्थान में विद्यार्थियों में चरित्र और स्वास्थ्य सम्बन्धी अच्छी आदतों का निर्माण किया जाता है। हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल, सेवा भावना जागृत करने, महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने, आत्मविश्वास  के साथ आत्म सम्मान का बुनियाद तैयार किया जाता है।

 डॉ. अजय ने बताया कि विद्यालय से दो बुलबुल चेतना शास्त्री कक्षा चौथी और आराध्या जायसवाल कक्षा पाँचवीं का बुलबुल नेशनल जंबूरी कोलकाता के लिए चयन हुआ है। बुलबुल 1 दिसम्बर को कैम्प में शामिल होंगी।

Share This Article
close