बुझ गया घर का चिराग…24 घंटे बाद मिली आयुष की लाश..तोरवा थानेदार ने बताया..पीएम के लिए भेजा गया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-एक दिन पहले दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक की जिन्दा होने की सारी उम्मीदें खत्म हो गयी। युवक की लाश चेक डैम से दूर जे.के.कालेज के पास मिली है। युवक मसान गंज का रहने वाला है। पिछले 24 घंटों से पानी में गोताखोर उसकी तलाश कर रहे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              सरजू बगीचा निवासी आयुष सोनी अपने दोस्तों के साथ एक दिन पहले पिकनिक मनाने देवरीखुर्द गए थे। आयुष  सोनी अभी 19 साल का है वह ड्रायवर काम करता है। पिछले कुछ दिनों से बीमार था। ठीक होने के बाद वह घर पर ही थी।

       एक दिन पहले  अपने दोस्त प्रवीण रजक के विशेष निवेदन पर पिकनिक मनाने देवरीखुर्द चेक डैम गया। जानकारी के अनुसार प्रवीण रजक का जन्मदिन था। आयुष अपने अन्य साथियों के साथ कार से गया था। सभी लोंगो ने मिलकर खाना बनाया और खाया। इसके बाद सभी नहाने चेक डैम में  गए।

                 नहाने के बाद सभी दोस्त बाहर निकल आए।लेकिन आयुष का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर तक सभी दोस्त मिलकर तलाश किए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी । तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने गोताखोर बुलाकर आयुष की तलाश शुरू की। 

           इसी बीच अंधेरा अधिक होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। दूसरे दिन

           रविवार की सुबह गोताखोर तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ आयुष के शव की तलाश करते रहे। काफी मशक्कत के बीच दोपहर बाद आयुष सोनी की लाश मिली। लाश डूबने वाले स्थान से बहकर कुछ दूर जेके कॉलेज के पास पहुंच गयी थी।

             डूबने की घटना एक दिन पहले दोपहर करीब तीन बजे के थी। और आयुष का शव दुसरे दिन करीब चार बजे मिली। पूुरे घंटे के बाद आयुष के परिजनों की उम्मीद टूट गयी। थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि आयुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

TAGGED:
Share This Article
close