बाबा के वचन आज भी प्रासंगिक.. कांग्रेसियों ने कहा..सत् ही जीवन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— जगह जगह नगर में राजनैतिक और गैर राजनैतिक लोगों ने बाबा गुरूघासीदास जयंति को उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इसी क्रम में कांग्रेस भवन में भी बाबा गुरूघासीदास की जयंति को श्रद्धा के साथ मनाया गया। बाबा गुरु घासीदास की 264 वी अवतरण दिवस पर सभी कांग्रेसियों ने एक दूसरे को बधाई दी। वहीं नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने महंतबाड़ा पहुंचकर समाज के बीच बाबा घुरूघासीदास को दिल से याद करने के साथ नमन किया। साथ ही अपने विचारों को भी पेश किया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               कांग्रेस भवन में एकत्रित सभी कांग्रेसियों ने बाबा गूरूघासीदास के तैल छायाचित्र पर माल्यर्पण किया। इस अवसर पर हरीश तिवारी ,सैय्यद जफर अली, एस एल रात्रे ने बाबा के सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि सन्त भले शरीर से हमारे बीच ना हो..लेकिन उनके वचन, सिद्धान्त और हमेशा जनमानस के बीच और जुबान पर होते हैं।  समाज को हमेशा आदर्श समाज की ओर ले जाते है।

          बाबा गुरु घासीदास के 7 सिद्धांत आज भी हम सब के लिए प्रेरणादायी है। उनके दोहे को पंथी नृत्य के माध्यम से पेश किया जाता है। आज पंथी नृत्य छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक पहचान है। बाबा के सिद्धांतो को आत्मसात कर कोई भी इंसान अपना जीवन सुधार सकता है। उनके आदर्श हमे हमेशा प्रेरित करते हैं। कार्यकम में हरीश तिवारी,सैय्यद ज़फ़र अली,एस एल रात्रे ,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार, रविन्द्र सिंह,ऋषि पांडेय,ब्रजेश साहू, विनोद साहू, अनिल सिंह चौहन, शिल्पी तिवारी मोती कुर्रे,सीमा घृटेश,हरमेंद्र शुक्ला,सरिता शर्मा,किरण कश्यप, अन्नपूर्णा यादव, सूर्यकांत साहू, करम गोरख ,उमेश वर्मा,अजय काले,चन्द्रहास शर्मा,सुभाष सराफ,हरीश चेलकर, लल्ला कोशल,लक्की चेलकर ऋषि पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद थे।

close