अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा रायपुर

Chief Editor
2 Min Read

“रायपुर। भारत के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों को अपनी सरजमीं पर रैंकिंग और अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा। पहली बार रायपुर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मांग संघ द्वारा की जा रही थी । सितंबर महीने से रायपुर में टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, जिसमें इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल व पीवी सिंधु बैडमिंटन कोर्ट में खेलती हुई नजर आएगी।
बता दे, इस बार जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। हैदराबाद में यह प्रतियोगिता होगी। आदेश के बाद सीएम ने भी आयोजन की अनुमति दे दी हैं। अब भारतीय बैडमिंटन संघ तैयारी में जुट गया है।  रायपुर और नागपुर में दो बीडब्लूएफ अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंट की मेजबानी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी हैं।”
सचिव संजय मिश्रा ने बताया, 8 व 10 के बाद राज्य व देश के बैडमिंटन संघ आवेदन कर सकते हैं। स्पर्धा में पाकिस्तान समेत विदेशी टीम हिस्सा ले सकती है। श्री मिश्रा का कहना है, रायपुर को मेजबानी का मौका मिलना गर्व का विषय है। इस मौके को अवसर में बदलने का प्रयास करेंगे, जो हमने थॉमस कप में किया वही रायपुर में कर के दिखाना हैं। इसको लेकर अब तैयारी शुरू हो चुकी है। संभावित तिथि 20 से 25 सितम्बर 2022 तक रहेगी। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज टूर्नामेंट के सभी मैच रायपुर में खेले जाएंगे

Join Our WhatsApp Group Join Now
close