बद्रीनारायण मीणा की भावभीनी विदाई..अधिकारियों ने गिनाया काम काज….मीणा ने कहा…मिलकर किया कर्तव्य का पालन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा को स्थानांतरण के बाद बिदाई समारोह का आयोजन किया। उपस्थिति सभी लोगों ने इस दौरान मीणा के काम काज को याद किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई स्वागत भी किया। सभी ने आईजी का भावभीनी आदर सत्कार भी किया।
 एक दिन पहले राज्य शासन के आदेश पर बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण का स्थानांतरण दुर्ग रेंज में स्थानांतरित किया है। मतलब अब बद्रीनारायण मीणा दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक होंगे। स्थानांतरण आदेश के बाद नवीन पदस्थापना के लिए मीणा को शुभकामनाएं दी है।
स्थानांतरण आदेश के बाद रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के अधिकारी/स्टॉफ ने विदाई समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। साथ ही अनपी भावनाओं के अलावा आईजी मीणा के काम काम का जिक्र किया। 
इस दौरान आईजी मीणा द्ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों समेत कार्यालय स्टॉफ के प्रति धन्यवाद जाहिर किया। आईजी ने इस दौरान कार्यालयीन स्टॉफ के कामकाज को लेकर तारीफ की। उन्होने कहा कि स्टाफ ने दिए गए दायित्वों और कर्तव्यों का टीम के रूप में निर्वहन किया। सभी ने मिलकर जिले और संभाग में कानून व्यवस्था को बनाकर रखने में टीम के रूप में काम किया। आईजी ने इस दौारन सभी पुलिस अधिकारियों को परिवार को समय देने और बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाने की बात कही। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। 
विदाई समारोह कार्यक्रम में माया असवाल, दीपमाला कश्यप, जेरोल लकड़ा, सुशीला टेकाम समेत आईजी कार्यालय स्टॉफ विशेष रूप से मौजूद था।
 
close