बलरामपुर कलेक्टर ने कोविशिल्ड वैक्सीन लगवा कर लोगों से की अपील

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्याम धावडे ने जिला चिकित्सालय में कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाए।टीका लगाने के बाद कलेक्टर श्री धावडे ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड से बचने टीकाकरण प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराएं। कोविड 19 की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है,वैक्सीन लगाने उपरांत मामूली फिवर,जी-मिचलाना,चक्कर आना जैसे लक्षण पाए जा सकते हैं,जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है,सभी हितग्राही जिसका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है,संबंधित टीकाकरण स्थल में जाकर टीका अवश्य लगाएं व वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लें। कोविड 19 टीका लगाने के उपरांत भी दो गज दूरी, साबुन से हाथ धोना तथा मास्क पहनने जैसे अनुशासन का पालन अवश्य करें। गौरतलब है कि 16 जनवरी से ही कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत की गई थी जिसमें अब तक 3 हजार 447 फ्रन्टलाईन वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसीक्रम में अब राजस्व विभाग तथा महिला बाल विकास के अधकारी-कर्मचारियों को कोविड का टीका लगाया जायेगा। वैक्सीनेशन के लिए जिले में पर्याप्त सेशन साइट बनाये गये है जहां प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टीका लगाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिपता राम को मिला केन स्टिक

कलेक्टर श्याम धावडे़ ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम नटवरनगर निवासी बिपता राम को दृष्टिबाधा की वजह से चलने फिरने की असमर्थता को देखते हुए केन स्टिक प्रदान कर उन्होंने पेंशन सहित शासकीय योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी ली। बिपता राम प्रशासन का सहयोग पाकर प्रफुल्लित दिखा।

ओवरलोड ट्रकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

यातायात विभाग के द्वारा ओवरलोड दो ट्रकों पर कार्यवाही की गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर यातायात विभाग के द्वारा दो ओवरलोड ट्रको में उत्तर प्रदेश के UP 65 DT 7135, UP 62 T 9688 पर कार्यवाही की गई है, जिसमें से 01 ट्रक में 11 टन सरिया तथा दूसरे ट्रक में 7 टन सरिया लोड था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close