मस्तूरी में डायरिया की शिकायत…विधायक डॉ बांधी ने .BMO से कहा…कम बैठ टीम का करें गठन…और जनता को दिया यह निर्देश

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्ण कुमार बांधी ने डायरिया ने क्षेत्र में फैले डायरियो को चिंता जाहिर किय ाहै। बांधी ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर कम बैक टीम का गठन किए जाने का निर्देश दिया है। बांधी ने बताया कि डायरिया का प्रकोप शहर से धीरे धीरे गांव तक पहुंच गया है। मस्तूरी में अब तक डायरिया के दो मरीज मिले हैं।
 डायरिया ने अब शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिया। मस्तूरी के 2 गांव में डायरिया के मरीज मिलने की सूचना के बाद मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात हालात का जायजा लिया है।
विधायक ने बताया कि विकास खंड चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। मस्तूरी में एक सूचना केंद्र बनाए जाने की बात कही है। ताकि लोगों का सूचना के साथ ही तत्काल बिना देरी इलाज हो सके। साथ ही एक कम बैक टीम का भी गठन करने की मांग को दुहराया है। प्रभावित गांव पहुंचकर चिकित्सकों की टीम त्वरित इलाज कर सके।
मामले में डॉ बांधी ने कहा कि पार्टी के अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा है। पंचायत के अधिकारियों को सचेत रहने का निर्देश भी जारी किया है। जिससे कहीं से भी डायरिया के मरीजों की सूचना पहुंचते ही  तत्काल उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाई  जा सके। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डायरिया की पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही है। 
इस दौरान बांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में खानपीन और साफ सफाई को लेकर सजग रहने की जरूरत है। हरी सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धोया जाए। पीने के लिए अधिक से अधिक कुनकुने या फिर गर्म पानी का उपयोग करें। खाना हमेशा हाथ धोकर ही खाएं। हरसंभव प्रयास करें कि गर्म भोजन का ही सेवन करें। 
 बांधी ने कहा कि बरसात के दिनों में बैक्टीरिया और कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ जाता है। सावधानी रखने पर काफ़ी हद तक डायरिया जैसी बीमारी से बचा सकता है। उन्होने कहा कि आसपास कोई भी डायरिया का मरीज मिले तो तत्काल सूचना देते हुए मरीज को स्वास्थ्य विभाग  और कमबैक टीम के हवाले करें।
close