महिला खाईवाल का बैंक खाता फ्रीज…सट्टा पट्टी लिखने वाले के साथ महिला गिरफ्तार…दोनो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-पुलिस ने आदतन खाईवाल की पत्नी को सट्टा पट्टी खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला का सहयोग करने वाले सहयोगी को भी धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नगदी समेत मोबाईल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने खाईवाल की पत्नी के खाते को फ्रीज कर दिया है। खाते में करीब 1 लाख 57 हजार 54 से अधिक रूपया जमा है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम और पता ठिकाना
1) रूचि कमलानी पति महेश कमलानी निवासी अनंता होम्स मोपका चौक, थाना सरकंडा।
2) सुरेन्द्र मिश्रा पिता पितृदेव मिश्रा निवासी बसंत विहार गेट के सामने लिंगियाडीह सरकंडा। 
 सरकन्डा थानेदार फैजूल होदा शाह ने बतया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने बसंत विहार विहार चौक के पास पानठेला पर धावा बोला गया। एक व्यक्ति  पानठेला के आड में अंको का सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र मिश्रा बताया। पुलिस को सुरेन्द्र मिश्रा ने जानकारी दिया कि एक्स्ट्रा इनकम कमाने के लालच में आदतन खाईवाल महेश कमलानी के पत्नि रूचि कमलानी के लिये सट्टा पट्टी लिखता है।
सट्टा पट्टी से मिले रूपयों को कभी नगदी तो कभी फोन के जरिए रूचि कमलानी के भारतीय स्टेट बैंक के खाता मे जमा कर देता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी से सट्टा पट्टी, नगदी  और मोबाईल जब्त किया। आदतन खाईवाल की पत्नि रूचि कमलानी के मोपका स्थित अनंता होम्स के यहा धावा बोला गया।
रूचि कमलानी ने बताया कि पति के बाहर होने के कारण जीवन निर्वाह के लिये सुरेन्द्र मिश्रा से सट्टा पट्टी लिखवाती है। रुचि ने सट्टा का नगदी रकम को खर्च होना बताया। पुलिस ने महिला से कुछ रकम भी बरामद किया। बैंक खाते में जमा एक लाख 57 हजार से अधिक रूपया आनलाइन सट्टा पट्टी की रकम को पुलिस ने फ्रीज किया। संपूर्ण कार्यावाही के पबाद दोनो को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक फैजूल होदा शाह, प्रधान आर विनोद यादव, आर विवेक राय, संजीव जांगडे एवं महिला आर जिज्ञासा कौशिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
close