कोरोना के खिलाफ बैंकर्स क्लब ने खोला मोर्चा ..को-आर्डिनेटर ने कहा..वैक्सीनेशन अभियान में निभाएंगे साथ..ग्राहकों को करेंगे प्रेरित

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने बैंकर्स क्लब ने कमस कस लिया है।
बैंकर्स क्लब ने जनता से अनुरोध किया कि पात्रता के लोग टीकाकरण अभियान में शिरकत कर देश और प्रदेश समेत जिला को कोरोना मुक्त बनाएं।
 
      टीकाकरण अभियान के समर्थन में बैंकर्स क्लब ने कमर कस लिया है। बैंकर्स क्लब बिलासपुर समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि आम जनता को पात्रता के अनुसार टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सभी बुजुर्गों का टीकाकरण करवाने आम जनता को जागरूक किया जाएगा।  
 
            लॉक डाउन के दौरान अनवरत सेवा देने वाले बैंकर्स के योगदान की गृह मंत्रालय ने सराहना की है। कोरोना-19 महामारी प्रबंधन पर सांसदो की स्टैंडिंग कमेटी ने अपनी 229वी रिपोर्ट में बैंकर्स को कोरोना वॉरियर्स में शामिल करने को लेकर गृह मंत्रालय की अनुशंसा के प्रति  बैंकर्स क्लब ने आभार जाहिर किया है।
 
         ललित अग्रवाल ने बताया कि 4 अप्रैल को समस्त बैंकर्स और 45 वर्ष से ऊपर के परिजनों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित करने जा रहा हैं। बैंकर्स क्लब के समन्वयक  ने बताया कि एसडीएम देवेंद्र पटेल जी   की अनुमति से कोरोना वॉरियर्स बैंकर्स और परिजन स्वयं वैक्सीन लेकर अपनी अपनी शाखाओं में आने वाले ग्राहकों और आमजनता को प्रेरित करेंगे। कोरोना संक्रमण से बचने की जानकारी देंगे।
TAGGED:
close