बेलतरा विधानसभा…ब्राम्हण गणित ने बदला समीकरण…बन्द लिफाफा में फैसला सुरक्षित…लेकिन इस नाम पर क्यो हो रही चर्चा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— बेलतरा विधानसभा का प्रत्य़ाशी कौन…भाजपा की दूसरी सूची सामने आने के बाद…बार बार जनता सवाल कर रही है…और खुद उत्तर भी दे रही है कि बिलासपुर संभाग में किसी भी ब्राम्हण को टीकट नहीं मिला है। इसलिए इस बार बेलतरा से किसी ब्राम्हण को टिकट मिलना निश्चित है। इसलिए ही बेलतरा विधानसभा टिकट का एलान अब तक नहीं किया गया है। चर्चा में है कि वर्तमान एमएलए का टिकट कटा तो धीरेन्द्र दुबे, प्रफुल्ल शर्मा और सुशान्त में किसी एक को टिकट मिलना निश्चित है। बावजूद इसके बेलतरा विधानसभा में एक नाम जहां तहां लोगों के जुबान पर आ रही है कि युवा नेता प्रणव शर्मा भी दावेदार हैं। पार्टी ने उन्हें भी गंभीरता से लिया है।

दो सूची प्रकाशित होने के बाद भाजपा नेताओं में तीसरी सूची का बेसब्री से इंतजार है। बताते चलें कि भाजपा ने अब तक दो चरणों में कुल 85 विधानसभा के लिए टिकट का एलान किया है। बताया जा रहा है कि बेलतरा समेत पांच टिकट का एलान आने वाले 72 घंटों के अन्दर कर दिया जाएगा। यह जानते हुए भी कि दिल्ली में बेलतरा से चेहरे का फैसला हो चुका है। बावजूद इसके विधानसभा की जनता में प्रणव  शर्मा का नाम भी जोरो पर है। लोगों को विश्वास है कि प्रणव शर्मा को टिकट मिलना चाहिए।

सूत्र ने बताया कि बेलतना विधानसभा के लिए पैनल में चार नाम प्रमुख है। चारो नाम का क्रम वरियता के आधार पर लगातार बदल रहा है। कभी आर्थिक… तो कभी लोकप्रियता…और कभी वर्तमान विधायक की स्थिति को लेकर…फायनल करने वालों का स्वाद रह रह कर बदल रहा है। लेकिन इस ऊहाफोह में भाजपा किसान संगठन को पूरा भरोसा है कि बेलतरा विधानसभा पर किसान नेता धीरेन्द्र दुबे का दावा अंतिम है। दूसरी तरफ प्रफुल्ल और सुशांत के सूत्रों को भी अपने को लेकर ऐसा ही विश्वास है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

युवा चेहरा सुशान्त समर्थकों को पूरा विश्वास है कि पार्टी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।  बहरहाल इस बीच बेलतरा के युवाओं में भाजपा युवा नेता प्रणव शर्मा को लेकर भी बहुत चर्चा है। समर्थकों को  विश्वास है कि यदि संगठन ने प्रणव को टिकट दिया तो मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वह ना केवल मेहनती है…बल्कि संगठन के प्रति समर्पित भी है। सूत्रों पर विश्वास करें तो यदि रजनीश सिंह की टिकट कटती है तो किसान नेता धीरेन्द्र दुबे, डॉ. प्रफुल्ल शर्मा और सुशांत के बीच किसी एक का नाम जरूर टिकट पाने वालों में जरूर होगा।

close