Bhadra Rajyog-भद्र राजयोग बनने से इन 3 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत

Shri Mi
3 Min Read

Bhadra Rajyog:  ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ योग बनाते हैं, जिसका असर मावन जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…Bhadra Rajyog

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीन राशि (Meen Zodiac)

भद्र राजयोग बनने से मीन राशि के जातकों लाभ हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संंचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी का लाभ हो सकता है। साथ ही जो लोग रियल स्टेट, जमीन- जायदाद, बैंकिंग, सीए के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो उनको अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं  व्यवसाय से जुड़े लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सम्मान भी बढ़ेगा। वहीं इस समय आपके सुख- साधनों में वृद्धि हो सकती है।Bhadra Rajyog

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

आप लोगों के लिए भद्र राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको संंतान संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। साथ ही  नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं और अपना काम समय पर पूरा भी करेंगे। वहीं इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए प्रयास करते रहिए। वहीं इस समय आपको प्रेम- संबंधों में सफलता मिल सकती है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

भद्र राजयोग का बनना तुला राशि के जातकों को फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आपकी राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र की बुध ग्रह के साथ मित्रता है। इसलिए इस समय आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। जिसमें अच्छा लाभ हो सकता है। वहीं प्रतियोगी छात्रों को इस समय किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है।Bhadra Rajyog

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close