COVID-19 Vaccine आ रही अगले साल! भारत बायोटेक का दावा-इस महीने तक लांच हो जाएगी वैक्सीन

Chief Editor
2 Min Read

नई दिल्ली-कोरोना वायरस (Coronavirus) का अब भी पूरी दुनिया में जारी है. कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए विश्व के तमाम देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. भारत में भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर लगातार ट्रायल किए जा रहे हैं. इसी बीच भारतीय कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) स्‍वदेशी कोरोना वायरस वैक्‍सीन (Covid 19 Vaccine) ‘कोवैक्‍सिन’ (Covaxin) पर काम कर रही है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

तीसरे चरण पर काम कर रही कंपनी
भारत में इस कंपनी को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से तीसरे चरण के लिए मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी का दावा है कि वह अगले साल के जून तक कोरोना की वैक्सीन लांच कर देगा. कंपनी की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. कंपनी अगले कुछ महीनों में 12 से 14 राज्यों में  20,000 से अधिक लोगों को ट्रायल में शामिल करेगी. 

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर साई प्रसाद ने बताया कंपनी ने वैक्सीन के निर्माण की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया है. अगर सभी प्रक्रियाओं के लिए समय पर मंजूरी मिल गई तो वैक्सीन अगले साल जून तक लोगों को उपलब्ध होगी. दरअसल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से विकसित कोवैक्सिन ऐसा टीका है, जिसमें शक्तिशाली इम्‍यून सिस्‍टम विकसित करने के लिए कोविड-19 वायरस के ‘मारे गए विषाणुओं’ को शरीर में इंजेक्ट किया जाता है.

सीरम इंस्टीट्यूट भी बना रहा टीका
दूसरी तरफ भारत में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया भी कोरोना वायरस की ‘कोवीशील्‍ड’ वैक्सीन बना रहा है. इस वैक्सीन का काम भारत बायोटेक से भी आगे हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ने तीसरे चरण के ट्रायल के लिए लोगों का चुनाव भी कर लिया है.  

close