AirTel ने ग्राहकों के लिए 4G SmartPhone बाजार में उतारा,मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Shri Mi
2 Min Read

airtelनईदिल्ली।रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी ग्राहकों को सस्ता 4जी फोन देने के लिए दो नए स्मार्टफोन को बाजार लॉन्च किया है। एयरटेल ने ये दो नए स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल कंपनी कार्बन के साथ मिलकर बनाया है।एयरटेल ने a1 india को महज 1799 रुपये में जबकि दूसरे स्मार्टफोन a41 power को 1849 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि इन दोनों की कीमत 4 हजार रुपये से ज्यादा है लेकिन कंपनी ने कुछ शर्तों के साथ इन्हें 2 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च करने का फैसला लिया है।दोनों ही स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन जुअवल सिम कार्ड सपोर्टेड हैं। बात अगर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की करें तो इसमें एंड्राइड नॉगट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम दिया गया है।
यह भी पढे- इंजीनियरों ने कहा शिक्षाकर्मी में चाहिए रिजर्वेशन..भाजपा को दी धमकी..नहीं बनने देंगे चौथी बार सरकार

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                      फोन को 2 हजार रुपये से कम में खरीदने की शर्त ये है कि आपको इस फोन में हर महीने 169 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 169 रुपये से रिचार्ज के बाद आपको अनॉलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 512 एमबी डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी।इफेक्टिव प्राइस पर इस स्मार्टफोन को खरीदेने के लिए एयरटेल कंपनी ने कुछ और भी शर्तें रखी है। a1 indian स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 3299 रुपये देने होंगे जबकि a41 power के लिए आपको 3349 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही 36 महीने तक लगातार 169 रुपये का रिचार्ज करना होगा। 18 महीने बीतने केबाद ग्राहको को 500 रुपये का कैशबैक और 36 महीने पूरे होने पर 1500 रुपये का कैश बैक मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close