BIG BREAKING-बिलासपुर को बड़ा तोहफा..चकरभाठा एअरपोर्ट को 3 सी लायसेंस..डॉ.मित्तर ने कहा-संघर्ष की जीत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—भारत सरकार ने बिलासपुर वासियों समेत प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। चकरभाठा एअरपोर्ट को एविएशन मंत्रालय भारत सरकार ने 3 सी  व्हीएफआर लायसेंस का तोहफा भेजा है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने इसका श्रेय जिला वासियों को दिया है। डॉ.मित्तर ने बताया कि प्रदेश सरकार, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और जिला प्रशासन के लगातार मेहनत को भारत सरकार ने 3 सी लायसेंस देकर सम्मानित किया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

               खबर लिखे जाने से करीब एक घंटा पहले भारत सरकार ने बिलासपुर स्थित चकरभाठा एअरपोर्ट यानि बिलासा दाई केवट हवाई अड्डा को 3 सी लायसेंस का तोहफा दिया है। बताते चलें कि पिछले साढ़े तीन सौ से अधिक दिनों से चकरभाठा एअरपोर्ट को शुरू करने के साथ ही 3 सी लायसेंस के लिए बिलासपुर की जनता संघर्ष कर रही है। मामले में प्रदेश सरकार से लगातार सम्पर्क कर केन्द्र सरकार पर समिति ने दबाब डालने का प्रयास किया है। और अब जाकर अभियान को सफलता भी मिली ।

              बताते चलें कि प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल ने चकरभाठा एअरपोर्ट के समग्र विकास के लिए 21 करोड़ रूपए का एलान किया। इसके बाद चकरभाठा एअरपोर्ट का तेजी से विकास किया गया। एअरपोर्ट को लेकर जब तक धर्मजीत सिंह, अरूण साव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सदन और सड़क पर आवाज को बुलंद किया।

बिलासपुर जनता को मिली जीत

                    चकरभाठा एअरपोर्ट को भारत सरकार से 3 सी लायसेंस मिलने पर कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने खुशी जाहिर की है। कलेक्टर ने कहा 3 सी लायसेंस हासिल होना निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धि है। इसका सारा श्रेय बिलासपुर की जनता और एअरपोर्ट के विकास में जुटे अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है। 3 सी लायसेंस मिलने में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की अहम भूमिका है। बहरहाल इस उपरब्धि के लिए सभी को बधाई ।

close