बड़ा हादसाः11 केव्ही की चपेट में आया..मनरेगा का युवा कामगार..मौके पर मौत…भारी पड़ गयी रोजगार सहायक,बिजली विभाग की होशियारी.. धीवर और सरपंच समेत ने की fir की मांग

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर–(रियाज़ अशरफी) सीपत से बड़ी खबर है।  मनरेगा में मजदूरी कर रहे एक मजदूर की 11 केवी विद्युत लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई है।  घटना के बाद मजदूर को आनन फानन में बिलासपुर स्थित सिम्स में दाखिल कराया गया। लेकिन डॉक्टरों की टीम ने युवक की मौत होना बताया। होली पर्व के ठीक एक दिन पहले दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक है।
 
           मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत ऊनि में ह्रदय विदारक घटना सामने आयी है। गांव के घुरुआ बंधान में मनरेगा योजना के तहत नया तालाब निर्माण का कार्य पिछले 20 दिनों से चल रहा है । तालाब निर्माण में अभिषेक यादव पिता नरेश यादव उम्र 22 वर्ष भी मेट का कार्य कर रहा था। 
 
               गुरुवार की सुबह 6 बजे मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने अभिषेक निर्माणाधीन तालाब की मेढ़ पर पहुंचा। तालाब के ठीक ऊपर से गुजरते समय अभिषेक यादव 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। बुरी तरह झुलस गए अभिषेक को आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिलासपुर स्थित सिम्स में उपचार के लिए भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
        
सामने आयी बिजली विभाग की लापरवाही
 
        नया तालाब खुदाई की जद में आने वाले दो विद्युत पोल को हटाने सरपंच रमेश साहू ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री को आवेदन दिया था। विभाग के अधिकारी ने पोल शिफ्टिंग में खर्च होने वाली राशि को जमा करने को कहा । स्थल निरीक्षण के बाद स्टीमेट बनाने की बात कही गई थी। डेढ़ माह बाद भी विभाग ने स्थल निरीक्षण नही किया।  ना ही मौके से पोल को हटाया ही गया। यदि समय रहते विद्युत विभाग ने पोल हटा दिया तो शायद आज  हादसा नही होता।
 
रोजगार सहायक की लापरवाही
 
सरपंच के आवेदन के बाद विभाग ने पोल नही हटाया । बावजूद इसके रोजगार सहायक अखिलेश ठाकुर ने अपने जिद्द से उस स्थान पर मनरेगा का कार्य प्रारंभ किया गया। जहां से तार गुजरता है।  ठीक उसी स्थान के मेढ़ में ज्यादा मिट्टी भी भरवा दिया । मिट्टी भरने के बाद मेढ़ से विद्युत तरंगित तार की ऊँचाई मात्र 3 फिट रह गयी। रोजगार सहायक की होशियारी ने नरेश  यादव के परिवार को उजाड़ कर रख दिया ।
 
घटना के बाद रोजगार सहायक ने मिट्टी हटवाया
 
     घटना के बाद पुलिस प्रशासन  को गुमराह करने के लिए रोजगार सहायक अखिलेश ठाकुर ने डर से  कुछ लोगो को भेजकर घटना स्थल से मिट्टी को हटवा दिया । ताकि तालाब के मेढ़ में भरे नई मिट्टी की ऊँचाई और विद्युत तार की ऊँचाई कम ना दिखे। रोजगार सहायक के इस हरकत की  वीडियो सीजी वॉल के पास सुरक्षित है।
 
सरपंच का एफआईआर कराने सीपत थाना में आवेदन
 
          घटना के बाद सुबह 9 बजे सरपंच रमेश साहू ने छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष और सीपत सरपंच राजेन्द्र धीवर समेत अन्य ग्रामीणों के साथ सीपत थाना पहुचकर आवेदन दिया। सरंपच ने बताया कि विद्युत पोल नही हटाने वाले विभाग के अधिकारी को मौत का जिम्मेदार ठहराया जाए। साथ सरपंच ने एफआईआर भी दर्ज किए जाने की मांग की। 
 
*होनहार अभिषेक पोलिस फोर्स की तैयारी करता था
 
       अभिषेक यादव शासकीय मदनलाल कॉलेज सीपत में बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ मजदूरी कर घर का खर्च भी चलता था । तीन भाई बहनों में अभिषेक सबसे बड़ा था।  उसके बाद बहन अन्नी यादव कक्षा 12 और सबसे छोटा भाई संजू यादव कक्षा 10 में पढ़ाई कर रहा है। अभिषेक पोलिस में जाने की तैयारी भी कर रहा था। अभिषेक की मौत के साथ माता-पिता का बेटे को पुलिस की वर्दी में देखने का सपना सपना ही रह गया।
 
             क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने कहा गलती किसी की भी हो जांच के बाद उचित कार्यवाही जरूरी है। घटना ने गांव के एक होंनहार युवक को हमसे छीन लिया है। मृतक के परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close