जहरीली शराब पीने से 5 की मौत,शराबबंदी के बाद दूसरा बड़ा हादसा

Shri Mi
2 Min Read

59-HoochTragedy_5सीजीवाल।बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। रोहतास जिले के दनवार में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोगों की घायल बेहद गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक छठ पूजा खत्म होने के बाद शुक्रवार रात दनवार के एक गांव में भोज के बाद लोगों ने शराब पी थी।मामला सामने आने के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है।बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब पीने की वजह से हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है। हालिया हादसे ने एक बार फिर से बिहार सरकार के शराबबंदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि शराबबंदी पर बिहार सरकार के कानून को पटना हाई कोर्ट की तरफ से रद्द किए जाने के बाद 2 अक्टूबर 2016 को नया कानून लाकर राज्य को शराब मुक्त बनाने की घोषणा की थी।राज्य सरकार की नई नीति को भी हाई कोर्ट में चुनौती दी गई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए इससे जुड़े सभी मामलों को अपने पास मंगा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close