मांगो पर बनी सहमति, बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी मजदूर संघ का आंदोलन समाप्त

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के समस्त ठेका कर्मचारी पिछले 2 दिनों से बिजली मुख्यालय डंगनिया के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर थे। इसमें कंपनी प्रशासन के आश्वासन के बाद शुक्रवार से आंदोलन समाप्त कर दिया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ठेका कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे थे । अपने पांच बिंदुओं के मांग को लेकर ठेका कर्मचारी मजदूर संघ ने प्रबंध निदेशक से 25 अक्टूबर को पहली बैठक की गई है । जिसमें मांगों में सहमति नहीं बनने पर ठेका कर्मचारी मजदूर संघ ने द्वितीय चरण 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना मुख्यालय डंगनिया के सामने चालू कर दिया । जिसके बाद प्रबंधन ने पुनः मांगों को लेकर बैठक आहूत की । जिसमें मांगों को लेकर सहमति बनी । जिसमें प्रमुख रुप से ठेका कर्मचारियों को अब नियत तिथि में ही वेतन मिलेगा, बिना किसी ठोस कारण के कर्मचारियों को नहीं निकाल पाएगा, श्रम कानून के अनुसार कर्मचारियों का श्रेणी निर्धारण किया जाएगा एवं सबसे बड़ी उपलब्धि ठेका कर्मचारियों के लिए बिजली कंपनी वेब पोर्टल बनाएगी जिससे कर्मचारियों का वेतन ,ईपीएफ ,ईएसआई ,बोनस की पारदर्शिता होगी । इससे शोषण पूर्ण रूप से समाप्त हो सकती है निदेशक द्वारा यह सख्त निर्देश कहा गया है कि अबकी बार शोषण करने वालों ठेकेदारों को किसी भी प्रकार से नहीं बख्शा जाएगा ।
बैठक में संघ की तरफ से भारतीय मजदूर संघ ठेका प्रभारी एस के मजूमदार संघ के महामंत्री दिनेश कुमार साहू कार्यकारी अध्यक्ष सोमन साहू संयुक्त घनश्याम देशमुख चतुर खांडे तिलक सुधार अजय राय चुम्मन साहू उपस्थित रहे

close